computer kya jane hindi me
Hello dosto आज की इस पोस्ट में जाने गे की कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है फूल डिटेल में जाने और कंप्यूटर का इतिहास क्या है कंप्यूटर कैसे बना किसने बनाये और कैसे बनाया जाने इन हिंदी में जाने की डिटेल
आज कंप्यूटर ने हमारी जिंदगी को सही मायने में बदल कर रख दिया है आज कंप्यूटर के युग में बिभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक एबं कम्प्युटराइज्ड मशीनो की बजह से हमारी जिंदगी के कई काम अधिक आसान तथा कम समय में पुरे होने लगे है
जिस Computer के उपयोग ने हमारी जिंदगी को इतना आसान बना दिया है उसकी नीब आज से लगभग 3000 बर्स पूर्ब डल गई थी अर्थात Computer का इतिहास आज से लगभग 3000 बर्स पुराना है तब कंप्यूटर इतना महतपुड़ नहीं था परन्तु आज कंप्यूटर रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयुक्त होने बाला एक जाना पहचाना शब्द है आज हमारे दैनिक जीबन के लगभग हर चेत्र में Computer का प्रयोग किया जा रहा है उदाहरड़ के लिए हवाई जहाजों में सीटों का आरकछ्ड़ रेलगाड़ियों का Time
Table तथा अन्य आरकछ्ड़ सम्बंधी Detail तथा बैंको के सभी काम आज Computer के उपयोग की बजह से बहुत ही आसानी से तथा कम समय में पूरे होने लगे है आज रेलगाड़ियों में आरकछ्ड़ करबाने ले लिए लम्बी लम्बी लाइनों में लगने की कोई आबयसकता नहीं रह गई है हम घर बैठे ही मात्र Computer की तथा Internet की मदद से तसल्ली से Trains में सीटों की उपलब्धता को देखते हुए अपना आरकछ्ड़ सब्य कर सकते है है न ये बहुत ही दिलचस्प तथा मजेदार बात यह सिर्फ Computer के उपयोग की बजह से ही सम्भब हो सका है यहाँ तक की किसी बड़ी दुकान से खरीददारी करने के बाद उसका विल
भी Computer से ही बनाया जाने लगा है कहने का
तात्पर्य यह है की बर्तमान में Computer का उपयोग सिर्फ गिनी चुनी जगहों में न
होकर लगभग सभी जगहों में हो रहा है अर्थात यह बर्तमान में एक दुलर्भ मशीन न
रहकर स्कूटर टी.वी कार की तरह घरेलु उपयोग की वस्तु बन चूका है इसलिए आज के युग को कंप्यूटर का युग कहा जाने लगा है
आज Computer का इस्तमाल संचार के साधन के रूप में भी होने लगा है आज Computer की वजह से संचार मात्र लिखित रूप में सीमित न होकर छवनी वीडियो तथा ग्राफ़िक्स तक पर भी अपनी पहुंच बना चूका है Computer के उपयोग की वजह से ही हम अपने विदेश में बैठे हुए मित्र से न केवल बात कर सकते है अपितु उसे देख भी सकते है '
कंप्यूटर के गुंडो को मद्देनजर मददेनज़र रखते हुए आज इस पर किये जाने वाले कायों की संख्या में निरंतर बृद्धि होती जा रही है आज का युग कंप्यूटर पर इतना अधिक निर्भर होता जा रहा है की बिना कंप्यूटर की मदद के बहुत से काम करना लगभग सा होता जा रहा है आज के युग की कंप्यूटर पर निर्भरता इतना अधिक बढ़ गई है की यदि एक दिन भी कंप्यूटर कार्य करना बंद कर दे तो हमारे बहुत से महतपुड़ कार्य या तो रुक जायेगे या ठप्प पड़ जायेगे उधाहरड़ के लिए यदि रेलवे को ही लिया जाये तो यदि आप आरक्चड़ कराने के लिए लाइन में लगे है और अचानक रेलवे का Server कार्य करना बंद कर दे तो रेलवे के arakchad सम्बंदित सभी काम एकदम रुक जाते है
कंप्यूटर पर आज के युग की अत्यधिक निर्भरता इसी बात से साबित होती है की 31 दिसम्बर, 1999 को होने बाली Y2 K
Problem से पूरी दुनिया बदल सी गई थी क्योकि Y2 K समस्या की वजह से तथा पूरी दुनिया के कंप्यूटर पर अत्यधिक निर्भरता की वजह से हमे एक बहुत ही गम्भीर परिस्थिति का सामना करना पड़ा था जो की दुनिया भर के बुधिमानो की वजह से वक्त रहते सुलझ गई बरना नहीं तो पता नहीं तो आज क्या होता |
Note :- Y2 K का अर्थ है Year 2000 अर्थात 31 December, 1999 की रात 12 बजे जब बदलती |
तब Computer की Date 1 January, 2000 न होकर 1
January, 1990 हो जाती | इस स्थिति में दुनिया भर के सभी Computer 1 शताब्दी पीछे चले जाते तथा कई महतपुड़ कार्यों जिनके लिए हम Computer पर अत्यधिक निर्भर हो गये है वह जाते अथवा ख़राब हो जाते | क्योकि उस समय (31 दिसम्बर, 1999) तक कंप्यूटर की Date का Format mm-dd-yy था न
की mm-dd-yyyy, जो की Computer Software बनाते वक्त एक बहुत ही बड़ी तथा गम्भीर मानवीय भूल थी जिसका वक्त रहते निदान कर लिया गया अन्यथा इसके परिडाम शायद बहुत ही भयंकर होते
|
Labels:
Computer
No comments:
Thank You For Comment